Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 24 दिसम्बर दिन बुधवार। जिलाधिकारी/अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सआदत इन्टर कालेज नानपारा में विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी नानपारा/उपाध्यक्ष मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार/प्रबन्धक रविकान्त द्विवेदी, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार मिश्र, समिति के सदस्य आनन्द कुमार अग्रवाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।

बैठक के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति के 02 रिक्त सदस्य पद पर सत्य प्रकाश गुप्ता एव नरेश चन्द्र अग्रवाल के चयन, विद्यालय के अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास एवं अंग्रेज़ी प्रवक्ता पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति तथा सहकारी बैंक नानपारा में जमा विद्यालय की धनराशि का आहरण कराये जाने पर विचार-विमर्श किया। डीएम ने कहा कि जो सदस्य विद्यालय के विकास में अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं उन्हें साधारण सभा का सदस्य बनाया जाय।

डीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे पुरातन छात्र जो विद्यालय के विकास के लिए आकांक्षी हो उन्हें सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर सम्मानित किया जाय तथा उन्हीं के हाथों कायाकल्प के कार्यों का लोकार्पण भी कराया जाय। विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी नानपरा को निर्देश दिया गया कि पैमाइश कराकर विद्यालय की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय साथ ही विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार कराया जाय। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाय।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text