Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – परिवहन आयुक्त महोदय, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जयपुर के आदेश की पालना में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्देष्य से राज्य में दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ष्शून्य मृत्यु माहष् र्ष्मतव थ्ंजंसपजल डवदजीष् के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त माह के लिए इस वर्ष की थीम ष्सीख से सुरक्षा, टेक्नॉलोजी से परिवर्तनष् है। इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम नागरिकों में सड़क नियमों के संबंध में जागरूकता लाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना,यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइष करना तथा सड़क अधोसंचरना एवं आपातकालीन सहायता प्रणाली को सुदृढ करना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाने है।

                  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देष्य से दिनांक 06.01.2026 को बाईक रैली के कार्यक्रम का आयोजन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग,डीग द्वारा किया गया। बाईक रैली को परिवहन निरीक्षक श्री कमल दुबे द्वारा जिला परिवहन कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

            परिवहन निरीक्षक श्री कमल दुबे ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को काफी कम किया जा सकता है। उन्होने बताया कि सड़क पर अनुषासन और सतर्कता ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था की नींव है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री सुषील कुमार, सहायक प्रोग्रामर श्री रोहिताष्व कुमार, सूचना सहायक श्री नवीन कलोरिया, श्री रोहित शर्मा, श्री हंसराज मीणा,सहायक कर्मचारी श्री राजेन्द्र सिंह एवं उड़नदस्ता कार्मिक तथा यातायात पुलिस कार्मिक उपस्थित रहें।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text