बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा आवश्यक
अभिभावक शिक्षक सम्मेलन मे उत्साह पूर्वक
अभिभावकों ने निभाई अपनी सहभागिता
रतनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में 5 जनवरी 2026 को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में 53 अभिभावकों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सभी कक्षा आचार्यो एवं विषयाचार्यो द्वारा अपने-अपने कक्षा की गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय द्वारा आयोजित इस आयोजन में सभी अभिभावकों ने शिक्षको द्वारा अपने बच्चों के विकास यात्रा को जाना समझा और विद्यालय की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर अभिभावकों की इच्छानुसार सभी अभिभावकों की सामूहिक चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्हें, मकरसंक्राति शिशु नगरी, विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस आयोजन में अधिकांश माताओ ने शिशु नगरी कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाने का वचन दिया। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ बिलासपुर विभाग के प्रभारी श्री वैभव पांडे जी के मार्गदर्शन में आयोजित यह आयोजन सबके लिए प्रेरक रहा।
इस तरह के आयोजन को प्रत्येक माह करने का एक विचार भी अभिभावकों ने व्यक्त किया जिस पर सभी ने सहमति दी। सभी अभिभावकों ने एकमत से इस आयोजन की काफी प्रशंसा की एवं विद्यालय द्वारा किये जा रहे हैं सभी कार्यों से संतुष्ट नजर आए।
विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों से कक्षा का निरीक्षण करने का आग्रह किया तथा उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आधुनिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा का ज्ञान किस प्रकार दिया जाता है उसकी जानकारी दी गई।
खेल गतिविधियों के बारे कुछ अभिभावकों ने अपनी रूची दिखाई। अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए सभी अभिभावकों ने कक्षाचार्य जी द्वारा दिखाए गए अपने बच्चों के उत्तर पुस्तिका को देखकर आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए।
इस अवसर पर श्रीमती मणी फान्से, माधुरी बैसवाड़े, दामिनी श्रीवास, संगीता धीवर,मानसी कश्यप, राजेश्वरी कश्यप, विकास कश्यप, ऋतुराज पटेल,याचना शर्मा, पूर्णिमा धीवर, दुर्गा कहरा, यशवंत,, लीना दुबे, ज्योति कुमार साहू, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती गायत्री निर्मलकर, श्रीमती माया राही, सविता कांछी, श्रीमती कमोदनी कुंभकार, रोशनी गुप्ता, दक्ष देवी कहरा,सहित बडी संख्या मे अभिभावक गण उपस्थित रहे।
संवाददाता – मोहनीश कश्यप

