Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

ग्राम गढ़वट की अंजलि साहू अपने 3 वर्षीय बेटी कीर्ति के साथ 30 दिसंबर से लापता

ग्राम गढ़वट की अंजलि साहू अपने 3 वर्षीय बेटी कीर्ति के साथ 30 दिसंबर से लापता 

रतनपुर, समीपस्थ ग्राम गढ़वट से अंजलि साहू पति प्रदीप साहू उम्र 25 वर्ष अपनी 3 वर्षीय बेटी कीर्ति के साथ 30 दिसंबर 2025 से लापता है इसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दर्ज किया गया है।

रतनपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि साहू जिसकी हुलिया कद 5’2″ रंग गोरी, बालो का रंग काला हल्का भूरा है। कक्षा 12 वीं तक पढ़ी है। छत्तीसगढ़ी हिंदी बोलती है। साड़ी ब्लाउज पहनी है। जिसका आसपास पता किया गया मगर पता नहीं चला है। प्रार्थी प्रदीप साहू पिता सुखराम साहू उम्र 32 वर्ष की रिपोर्ट थाना रतनपुर में गुम इंसान क्र.1/2026 दर्ज कर पता तलाश में लिया गया और पता तलाश के लिए जिले के सभी थाने चौकी में भेजी गई।

इसके साथ ही प्रार्थी प्रदीप साहू की ओर से गुम इंसान की पता देने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार देने की बात कही गई है इसका पता प्रार्थी प्रदीप साहू के मोबाइल नंबर 7889883087 पर देंगे 

संवाददाता- नंदलाल कश्यप

Author Photo

प्रमोद कश्यप

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text