अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त प्रगति लाने के निर्देश
इसे भी पढ़ें (Read Also): पितृपक्ष हुआ प्रारंभ
नारायणपुर, 06 जनवरी 2026// साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर नम्रता जैन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने नियद नेल्लानार के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य सरकार के पुनर्वास नीति योजनाओं से लाभान्वित करने तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने जन्म दिवस पर आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में न्योता भोज आओ खुशियां बांटे के तहत् अपने जन्म दिवस मनाने प्रेरित किया।
बैठक में कलेक्टर जैन ने उपस्थित अधिकारियों को सूर्य घर योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। जिले के नियद नेल्लानार क्षेत्र में सभी लोगों का आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए। बस्तर पंडूम का सफल आयोजन करने जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, प्रथम चरण जनपद स्तर पर 10 से 20 जनवरी तक द्वितीय चरण जिला स्तर पर 24 से 29 जनवरी और तृतीय चरण संभाग स्तर पर 2 से 6 फरवरी तक आयोजित किए जाऐंगें। बैठक में कलेक्टर जैन ने प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में दिए गए आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा धान उठाव एवं बारदाने की जानकारी लेने निर्देशित किया।
कलेक्टर जैन ने विद्यालय परिसर में सूखे एवं गिरे हुए वृक्षों को हटाने एवं शैक्षणिक भवन के सामने भूमि समतलीकरण करने, नालंद परिसर हेतु आबंटित भूमि में स्थिति पेड़ों की कटाई कराये जाने की अनुमति, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोड़ीतराई के जर्जर भवन की मरम्मत, राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की लंबित किस्त भुगतान किए जाने, उचित ईलाज सुविधा उपलब्ध कराने, प्रेस बायोपिक यूनिफोकल चश्मा प्रदाय करने, नेत्र रोग ओ.पी.डी. में आवश्यक उपकरण एवं दवाईयां उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायत धुरबेड़ा के आश्रित ग्राम गुमरका ने नए हैण्ड पंप खनन करने, ग्राम पदमकोट के नदीपारा में पेयजल समस्या के समाधान हेतु नवीन नलकूप खनन करने निर्देशित किए। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी में पानी के बहाव हेतु छोटी नाली एवं पोल की व्यवस्था करने, सिरपुर के शिवमंदिर के समीप स्थित मंदिर स्थल के निर्माण कार्य को पूर्ण करने, बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स संचालित हेतु भवन का चिन्हाकिंत करने, ग्राम करकानार, परलबट्टी, इकुनार एव कोटेनार में सड़क, बिजली एवं अस्पताल सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशीत किया। जिले के विद्यार्थीयों का शतप्रतिशत जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। बखरूपारा से गढ़बेंगाल की जर्जर सड़क पर कार्यवाही करने के निर्देश। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मसाहती एवं असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण की प्रगति, गुड गवर्नेंस वीक ’’प्रशासन गांव की ओर’’ के आयोजन, अबुझमाड़ में लाल पानी की समस्याओं, उन्होंने मोबाईल टॉवरो के स्थापना की प्रगति के संबंध के समीक्षा किया गया। राजस्व विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का भुगतान माह के अंत तक कराने निर्देश दिए। नियद नेल्लानार अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, शिविर लगाकर राशन, आधार, आयुष्मान कार्ड और श्रम कार्ड बनाने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ वेंकेटेशा एमजी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग, जनपद सीईओ नारायणपुर सुनिल कुमार सोनपिपरे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

