Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क पर पुलिस का अलर्ट मोड: -289 वाहनों की औचक जांच, यातायात नियमों का सख्त पालन – टीकमगढ़,मध्य प्रदेश

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता – शहजाद वेग

टीकमगढ़। जिले में शांति, सुरक्षा एवं दुर्घटनामुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में विशेष सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों के सख्त पालन हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे औचक एवं स्थान बदल-बदलकर वाहन चेकिंगकरें तथा शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोड एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसी क्रम में

जिले के समस्त थाना क्षेत्रों एवं यातायात थाना द्वारा औचक चेक पॉइंट लगाकर सघन वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 289 वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों, बिना सीट बेल्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि महिलाओं, बच्चों, बीमार व्यक्तियों एवं एम्बुलेंस सेवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।

टीकमगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षा, संयम एवं जिम्मेदारीके साथ करें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित आवागमन में पुलिस का सहयोग करें।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text