अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -मोहम्मद ख़्वाजा
इसे भी पढ़ें (Read Also): यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ देहरादून पुलिस की सख्त कार्यवाही
पलेरा। ग्राम पंचायत सैपुरा में विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति को लेकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविन्द वोरकर एवं जिला व ब्लॉक समन्वयक की टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत में बन रही अंडरग्राउंड भूमिगत नाली के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ के साथ जिला समन्वयक मनीष जैन और ब्लॉक समन्वयक रामकुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ।निर्माण कार्य की तकनीकी बारीकियों को देखा और उपयंत्री कालीचरण राजपूत को निर्देश दिए कि कार्य में उच्च गुणवत्ता के मानकों का पालन किया जाए ताकि भविष्य में जल निकासी की समस्या न रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा-रमेश लिटोरिया ने बताया कि गांव को स्वच्छ और कीचड़ मुक्त बनाने के उद्देश्य से इस नाली का निर्माण कराया जा रहा है।

