मालनपुर / एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा भिण्ड जिले के गोहद क्षेत्र में संचालित बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत बैच-18 के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर, बोहरे प्लाज़ा, मंडी तिराहा, गोहद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य बृजमोहन शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार ने एसआरएफ फाउंडेशन का परिचय देते हुए कहा कि 4 माह के प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को प्रैक्टिकल अनुभव के माध्यम से सफल इलेक्ट्रिशियन बनने से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य सिखाए जाते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की लाइट फिटिंग जैसी हॉस्पिटल, गोडाउन और हॉस्टल वायरिंग, घरेलू वायरिंग के साथ-साथ घरों में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे पंखा, कूलर की मोटर वाइंडिंग एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत आदि। इस प्रकार के कार्यों के माध्यम से युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकता है एवं कंपनी , कांट्रेक्टर के साथ जुड़कर अपनी व अपने परिवार की आय में वृद्धि करने के लिए तैयार होता है। अभी तक लगभग 500 स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया गया है जिसमें से 350 से ज्यादा ने अपने कौशल को बढ़ाते हुए रोजगार से जुड़े हैं । एस आर एफ फाउंडेशन ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 शासकीय विद्यालय एवं 30 आंगनवाड़ी केंद्र , डिजिटल बस एवं 2 प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से भिंड जिले के गोहद मालनपुर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता, रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार बेहतर कार्य कर रही है ।
इसे भी पढ़ें (Read Also): वनमंडल में बोगस भुगतान स्टापडेम निर्माण मे भ्रष्टाचार जांच के नाम पर लीपापोती
कार्यक्रम में उपस्थित बृज मोहन शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से वे अपने परिवार, समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने एसआरएफ फाउंडेशन भिण्ड के द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कल्याण , गुणवत्तायुक्त शिक्षा और युवाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना व्यक्त की और आभार व्यक्त करते हमेशा सहयोग करने की बात करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान बैच 18 के 25 छात्रों को एसआरएफ फाउंडेशन के ओर से अतिथियों के माध्यम से टूलकिट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर युवा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बृजमोहन शर्मा (प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल 2, गोहद), पुष्पेंद्र सिंह (जनभागीदारी अध्यक्ष, महर्षि अरविंद कॉलेज), चैनसिंह किरार (जिला कार्यक्रम अधिकारी), ज्ञानेंद्र सिंह शाक्य (बिजली विभाग, गोहद), इंस्ट्रक्टर संतोष कुमार, एसआरएफ फाउंडेशन टीम एवं लगभग 50 युवा छात्र उपस्थित रहे।

