अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण पर बंद रहेंगे प्रदेश के पशुवधगृह
नारायणपुर, 03 जनवरी 2026/ पुनर्वास केन्द्र, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का गरिमामय एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः आत्मसमर्पित नक्सलियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ किया गया, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति, एकता एवं अनुशासन का वातावरण निर्मित हुआ।
राष्ट्रगान उपरांत आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं मातृभूमि के प्रति कर्तव्य भावना को आत्मसात करते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) ओरछा एवं पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ पौधारोपण किया गया तथा वृक्षारोपण के महत्व, पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ वातावरण एवं भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रगान के साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आत्मसमर्पित नक्सलियों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक दायित्व एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करता है तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम में विकासखण्ड ओरछा के तहसीलदार, प्रभारी अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर, लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर के ट्रेनिंग पार्टनर सहित पुनर्वास केन्द्र एवं लाईवलीहुड कॉलेज के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान के पश्चात वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित नारायणपुर की दिशा में सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में संपन्न हुआ।

