Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण पर बंद रहेंगे प्रदेश के पशुवधगृह

प्रदेश शासन का आदेश जारी

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिंदवाड़ा। भाद्रपद शुक्ल माह में सकल अहिंसक समाज विविध धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से धर्माराधना करते हुए आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना करता है, इन पवित्र दिनों में पूरे प्रदेश में मूक पशुओं की किसी भी प्रकार से हिंसा न हो इस हेतु प्रदेश शासन के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने बताया की आदेश के तहत इस वर्ष भादों सुदी चतुर्थी 7 सितंबर के शुभ दिन गणेश चतुर्थी, भादों सुदी पंचमी 8 सितंबर को दशलक्षण महापर्व पर्युषण का प्रथम दिवस, भादों सुदी ग्यारस 14 सितंबर को डोल ग्यारस, भादों सुदी चतुर्दशी 17 सितंबर को अनंत चौदस, भादों सुदी पूर्णिमा 18 सितंबर को पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस रत्नात्रय की पूर्णता एवं 19 सितंबर को विश्व मैत्री दिवस क्षमावाणी महोत्सव मनाया जावेगा। इन विशेष दिनों में नगर पालिक निगम द्वारा निगम क्षेत्र के समस्त पशुवधगृह, मटन मार्केट, मांस, मछली आदि की दुकानें बंद रखने एवं उनकी बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया हैं। जिसके लिए सकल हिंदू समाज, सकल जैन समाज, बाहुबली जीव रक्षा संस्थान, सर्वोदय अहिंसा, हिंदू उत्सव समिति, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, बड़ी माता व्यायाम शाला, तारण तरण नवयुवक मंडल, छोटी माता व्यायाम शाला, बाल गोपाल समाज, समस्त गणेश उत्सव समितियों सहित जिले के समस्त अहिंसा प्रेमी संगठनों ने प्रदेश शासन के साथ नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा का आभार व्यक्त कर सभी से जीव दया की अपील की है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text