ऊधमसिंह नगर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
किच्छा में थार हादसा, दो दोस्तों की मौत
इसे भी पढ़ें (Read Also): पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र जैन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
बुधवार देर रात किच्छा के सितारगंज रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरा चौकी से आगे बरी मोड़ के पास तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर पलट गई और बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि थार के परखच्चे उड़ गए।
थार में सवार सितारगंज के साबेपुर निवासी जुगनप्रीत सिंह (17) पुत्र वीरेंद्र जीत सिंह और बघोरी निवासी मो. सैफ (27) पुत्र इशहाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सितारगंज में पार्टनरशिप में मोबाइल की दुकान चलाते थे। उनके साथ मौजूद दोस्त सोहेल अंसारी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया गया कि तीनों बुधवार शाम हल्द्वानी गए थे और रात करीब 12 बजे लौटते समय हादसा हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना घायल सोहेल ने ही फोन कर परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा।
लावारिस पशु से टकराई बाइक, युवक की मौत
एक अन्य हादसे में सड़क पर घूम रहे लावारिस मवेशी से बाइक टकरा गई। टैगोर नगर तीन पानी के पास 31 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे 20 क्वार्टर गांव निवासी राजेश मिस्त्री (27) पुत्र फणींद्र मिस्त्री अपने मित्र उज्जवल को छोड़ने जा रहा था।
अचानक सड़क पर आए मवेशी से बाइक टकरा गई। मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। राजेश अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बच्ची को छोड़ गया है।
ड्यूटी से लौटते कर्मचारी की मौत
तीसरी घटना में ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी की जान चली गई। ग्राम पृथ्वीपुर, थाना बहेड़ी जिला बरेली निवासी सतीश चंद (45) पुत्र मदन लाल आदित्य चौक के पास स्थित इंटरार्क कंपनी में कार्यरत थे। बुधवार रात उनकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी।
बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी पूरी कर वह बाइक से घर लौट रहे थे। बरेली बाईपास पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सतीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग और सड़कों पर घूमते लावारिस पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और पशु नियंत्रण को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

