काशीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 9.370 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीते बुधवार की देर शाम प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई सौरभ कुमार भारती पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान एसआरएफ के पीछे रेलवे लाइन के किनारे एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह घबराकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; मिशन शक्ति-5.0: महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज होकर समाज के विकास में बने सक्रिय भागीदार, विजय लक्ष्मी कल्याण समिति पर जागरूकता कार्यक्रम
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.370 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करन सिंह निवासी शांति नगर, ग्राम रम्पुरा बताया। आरोपी ने बताया कि यह गांजा उसने अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त हरप्रीत उर्फ हैप्पी निवासी शांति नगर, ग्राम रम्पुरा के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से एकत्र किया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि 31 दिसंबर को गांजा बेचने के लिए हैप्पी ने अपनी बाइक उसे दी थी।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गांजा सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

