काशीपुर में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी रोहित सिंह (26) पुत्र प्रभु चरन सिंह मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग के पद पर कार्यरत था। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से कुंडेश्वरी होते हुए घर लौट रहा था। इसी दौरान मालवा फॉर्म के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
घटना की सूचना मिलने पर कुंडेश्वरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई राहुल ने बताया कि उनकी मां का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि पिता लंबे समय से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। रोहित और राहुल दो ही भाई थे और दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी। मां के न रहने और पिता की बीमारी के चलते दोनों भाई नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण और पिता की देखभाल कर रहे थे।
कुंडेश्वरी पुलिस के अनुसार हादसे के बाद डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जा सके।
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह भारी वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

