Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर ट्रैंपो ट्रेवल वाहन खाई में गिरा, चार सैलानी घायल

नैनीताल जिले के भीमताल–हल्द्वानी मोटर मार्ग पर सलड़ी के पास रविवार शाम करीब 5:30 बजे एक ट्रैंपो ट्रेवल वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चार सैलानी घायल हो गए, जिससे मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे पर्यटकों से सावधानी बरतने और वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने की अपील की है।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text