अतुल्य भारत चेतना
इसे भी पढ़ें (Read Also): सुशासन सप्ताह अन्तर्गत गुड गवर्नेन्स की थीम पर आयोजित हुई कार्यशाला
संवाददाता -मोहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ ।। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार स्थानीय सर्किट हाउस टीकमगढ़ के पास रविवार को जैविक हाट लगाया गया। जैविक हाट में कृषकों के द्वारा अपने जैविक उत्पाद जैसे आलू टमाटर मिर्च धनिया विभिन्न प्रकार की भजिया इत्यादि लाये गये। साथ ही केन बेतवा प्रोड्यूसर कंपनी जतारा के कृषकों द्वारा कंपनी के उत्पाद मूंगफली तेल, सरसों तेल, मूंगफली चिक्की ,तिल के लड्डू इत्यादि उत्पाद बाजार में ले गए जिनकी हाट बाजार में बिक्री की गई।जैविक हाट की देखरेख एवं रिपोर्टिंग हेतु कृषि विस्तार अधिकारी टीकमगढ़ केपी अहिरवार एवं भारतीय किसान संघ से रामचंद्र श्रोती तथा पतंजलि टस्ट से मुन्नी लाल यादव उपस्थित रहे।

