अतुल्य भारत चेतना
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; विश्व रक्तदाता दिवस: रक्तदान के महत्व को उजागर करने और मिथकों को दूर करने का दिन
संवाददाता- मोहम्मद ख्वाजा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
टीकमगढ़ ।। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विधायक प्रतिनिधि, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, एएसपी विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टीकमगढ़ एसडीएम संस्कृति मुदित लटोरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर तथा सुश्री अंजली शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि दिशा की बैठक शासन की योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का प्लेटफार्म है। समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के दौरान जनता से जुड़े विषयों में लापरवाही होने पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं में जन प्रतिनिधियों से प्राप्त अनियमितताओं एवं शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल निराकरण कराने तथा तकनीकी समस्याओं को ईईपीएचडी को टीम भेजकर निराकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे ड्राई बोरबेल जहां बोरिंग के समय पानी नहीं था ,इस वर्ष अच्छी बारिश होने से उनमें पानी आने की संभावना है इसलिए उनके रिचार्ज की जांच करायें। साथ ही उन्होंने मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार के लंबित कार्यों की शीघ्र जानकारी प्रस्तुत करने तथा स्वीकृत कराने तथा शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आयुष्मान निरामय योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि ऐसे बुजुर्ग जिनके आयुष्मान कार्ड फिंगरप्रिंट या रेटीना के अभाव में नहीं बन पा रहे हैं उनके लिये ग्रामवार सूची उपलब्ध करायें एवं अन्य विकल्पों के माध्यम से उनकी स्क्रीनिंग कराकर आयुष्मान कार्ड बनवाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएससी सेन्टर स्थित आरोग्य मंदिरों में सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित रहें यह सुनिश्चित किया जाये। पीएम कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुये रिमान्डर पत्र लिखकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर प्लेसमेन्ट की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें एवं कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं हो यह सुनिश्चित करें। बच्चों को नाश्ता एवं लंच दोनों गुणवत्तापूर्ण दिया जाये।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में संचालित छात्रावासों का समय-समय पर सभी समिति सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर जांच करें व बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावासों में पर्याप्त प्रकाश, रजाई, गद्दे, कंबल आदि सभी व्यवस्थाओं को सुधारा जाये। छात्रावासों में निवासरत बच्चों को मेन्यू अनुसार नाश्ता व लंच की व्यवस्था की जाये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयो में पाठ्य-पुस्तकों एवं अभ्यास पुस्तकों के वितरण की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कन्या विद्यालयों को वरीयता पर रखते हुये ऐसे विद्यालयों में प्राथमिकता से शौचालयों एवं पेयजल व्यवस्था दुरूस्त की जाये। ऐसे कार्यों में जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। छात्राओं के लिये पिंक टॉयलेट के नाम से उनका चिन्हांकन किया जाये। शौचालयों एवं पेयजल व्यवस्था के अभाव में छात्राओं का स्कूल से ड्रॉपआउट नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्न कारी में वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण कार्य पर अवैध परिवहन की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों के क्षतिग्रस्त तथा खनन एवं ओवरलोड वाहनों के संबंध में समीक्षा करते हुये रेत, गिट्टी एवं मुरम का कार्य करने वालों की बैठक बुलाने के लिये निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम आदर्श ग्राम की समीक्षा करते हुये कहा कि आदर्श ग्रामों में सभी कार्य उचित गुणवत्तापूर्ण ही किये जायें। नवीन चयनित आदर्श ग्रामों में सोलर, खेल ग्राउण्ड सहित मूलभूत व्यवस्थायें को भी शामिल किया जाये। उन्होंने ढोंगा पर पीएम आवास के संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्न पर 15 दिवस में कमेटी द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने निर्देशित किया कि ऐसे सब इंजीनियर जो गृहस्थल पर या सेक्टर पर लंबे समय से पदस्थ हैं उन्हें अन्य स्थलों पर पदस्थ किया जाये। बैठक में व्हीबी-जीरामजी योजना की प्रारंभिक जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को योजना से प्रभावित रूप से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।बैठक के अंत में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि बैठक के पालन प्रतिवेदन अनुसार सभी बिंदुओं का पालन किया जायेगा। साथ ही मैदानी क्षेत्रों से मिले फीडबैक पर कमी की जांच कर सुधार करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। नए साल में नए संकल्प के साथ योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जायेगा।।

