Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अनुकरणीय पहल, अतिथि शिक्षिका शिवानी पांडेय ने 62 छात्राओं को वितरित किए स्वेटर-सतना, मध्य प्रदेश

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता- दिनेश सिंह

सतना मध्य प्रदेश

कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाज में मानवता की मिसाल पेश करते हुए अतिथि शिक्षिका शिवानी पांडेय ने एक सराहनीय कदम उठाया है। मझगवां बीआरसीसी जगतेंद्रमणि त्रिपाठी की सुपुत्री शिवानी पांडेय, जो वर्तमान में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खुटहा में अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने विद्यालय की 62 छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए। जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए संसाधनों का अभाव एक बड़ी चुनौती बन जाता है। शिवानी पांडेय ने छात्राओं की इस जरूरत को समझा और अपने निजी प्रयासों से विद्यालय की सभी 62 छात्राओं के लिए स्वेटर का प्रबंध किया। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिवानी पांडेय ने बताया कि सेवा का यह भाव उन्हें अपने परिवार और पिता से विरासत में मिला है। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य न केवल बच्चों को ठंड से बचाना है, बल्कि उन्हें यह अहसास कराना भी है कि समाज उनके साथ खड़ा है।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text