अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नवाबगंज। बहराइच युवा कल्याण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2023 व 24 हेतु सक्रिय मंगल दलों को उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के लिए विवेकानन्द यूथ अवार्ड दिया जायेगा, यह अवार्ड विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर चयनित मंगल दलों को दिया जाता है। इस विषय पर युवा कल्याण अधिकारी अजय गुप्ता से बात करने पर बताया कि विकास खण्ड से कोई भी एक युवक अथवा महिला मंगल दल को पांच हजार की धनराशि एवं जिला स्तर पर बींस हजार प्रति युवक व महिला मंगल दल को दिया जाना है। विकास खण्ड में सर्वश्रेष्ठ मंगल दलों के चयन की अन्तिम तिथि तीस जून है जिन भी मंगल दलों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में युवाओं को विकास कार्यक्रम के विभिन्न क्षेत्रों तथा खेलकूद वृक्षारोपण परिवार कल्याण रक्तदान नशा मुक्ति जल संरक्षण स्वच्छता मतदाता जागरूक जैविक खेती राष्ट्रीय एकीकरण के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्यो को विशिष्ट पहचान देने हेतु प्रदान किया जाएगा उक्त अवार्ड सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु विकासखंड बलहा एवं नवाबगंज के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
subscribe our YouTube channel

इसे भी पढ़ें (Read Also): अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की
