Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विजयराजे सिंधिया नगर वैष्णो देवी मंदिर में तुलसी पूजन संपन्न

अतुल्य भारत चेतना

रिपोर्टर -रेखा कुमावत

लोहागल- अजमेर राजस्थान,

अजमेर

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान द्वारा माकड़वाली रोड स्थित विजयराजे सिंधिया नगर में स्थित चार दशक पुराने माता वैष्णो देवी मंदिर में गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मध्याह्न 12.15 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संघ के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम चौरसिया वास रोड के महंत संत रामप्रकाश जी तथा संत नारायण साईं के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र ओझा, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं डॉ कुलदीप शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में विजयराजे सिंधिया नगर के निवासी एवं सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान के सदस्य सम्मिलित हुए। विजय कुमार शर्मा द्वारा विधिवत तुलसी पूजन किया गया, जिसमें तुलसी अर्पण, आरती तथा मंत्रोच्चार संपन्न हुआ। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।

आयोजन में एडवोकेट विजय शर्मा, ब्रजेश गौड़, राजकुमार चौरसिया, डॉ लाल थदानी, डॉ दीपा थदानी, रश्मि मिश्रा, अभिषेक जोशी, गायत्री शर्मा, वंदना मिश्रा , मुकेश पंवार, महावीर कुमावत, रामसिंह उदावत, अमित सामरिया, सुरेश पाराशर, के एल बीरा, विनीता सिंह, इन्द्र सिंह पंवार, छायांशी, सुमित्रा शर्मा, आरती, खुशबू कंवर, सुनीता पंवार, रमा शर्मा, पूर्णिमा पाठक, रेवा चंद, सुमन बीरा, सरला शर्मा, रेखा कुमावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल माता वैष्णो देवी मंदिर, पानी की टंकी के नीचे, विजयराजे सिंधिया नगर, माकड़वाली रोड, अजमेर रहा।

अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश

अध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा संघ

अजयमेरू राजस्थान

Author Photo

न्यूज डेस्क राजस्थान

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text