अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता: विमल कुशवाह
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप/गैस एजेंसियों के सुरक्षार्थ चलाया गया चेकिंग अभियान
भरतपुर, राजस्थान
भरतपुर जिले का रुदावल थाना लगातार 17साल से एक छोटी से बिल्डिंग में संचालित है भवन के अभाव में थाने के कामकाज भी अस्त व्यस्त हो रहे हैं, वहीं सभी पुलिस कर्मी किराए के कमरों में रहते हैं जानकारी के अनुसार वर्तमान पुलिस थाना जो की महज तीन छोटे छोटे कमरों में संचालित है जहां पुलिस के अपने कागजात एवं मैस एवं अन्य जब्त सामान क़ो रखने में भारी परेशानी होती है वर्ष 2009में रुदावल पुलिस थाने के लिए हनुमान मंदिर के पास साढ़े चार बीघा जमीन आवंटित की गई वहीं उस समय आए बजट से दो कमरे भी बनाए गए लेकिन दो कमरों में थाना शिफ्ट नहीं हो पाया और थाने के लिए बने दोनों भवन भी जर्जर होने लगे हैं, अगर बात स्थानीय प्रतिनिधियों की करी जाए तो पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीबाल, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव एवं वर्तमान विधायक डॉ ऋतू बनाबत ने भी विधानसभा में थाने के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया एवं पांच बार बजट के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक़ थाने की समस्या जस की तस बनी हुई है
जल्दी ही आप देखेंगे अतुल्य भारत चेतना मीडिया पर खबर पर स्पेशल रिपोर्ट आखिर क्यों नहीं बन पाया अब तक़ थाने का भवन!

