Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

गाँव से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट तक,वृंदा की सफलता पर आहूजा परिवार गौरवान्वित

अतुल्य भारत चेतना

रिपोर्टर- रेखा कुमावत

लोहागल- अजमेर राजस्थान ,

एनएलयू की मेधावी छात्रा वृंदा ने राजस्थान उच्च न्यायालय में इंटर्नशिप कर बढ़ाया परिवार व गाँव का नाम..

अजमेर के बांदनवाड़ा कस्बे के आहूजा परिवार की होनहार बिटिया वृंदा आहूजा ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से अपने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के साथ-साथ राजस्थान उच्च न्यायालय में एक माह की प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पूर्ण कर परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है।वृंदा ने यह इंटर्नशिप राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति सम्माननीय न्यायमूर्ति अनिल उपमन के अधीन रहकर सफलतापूर्वक पूर्ण की,जो किसी भी विधि छात्र के लिए अत्यंत गौरव और उपलब्धि का विषय माना जाता है। परिवारजनों ने बताया कि वृंदा की इस उपलब्धि से न केवल आहूजा परिवार,बल्कि समूचे गाँव में हर्ष और गर्व की अनुभूति है।परिवार व शुभचिंतकों ने माँ त्रिपुरे का आशीर्वाद बना रहने की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि वृंदा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विधि-जगत में अपना अलग स्थान बनाएगी।

Author Photo

न्यूज डेस्क राजस्थान

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text