अतुल्य भारत चेतना (मोहम्मद ख्वाजा)
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)
इसे भी पढ़ें (Read Also): नागद्वारी मेले में जा रहे भक्तो की कार कट्टा नदी में बही
पलेरा। खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक है। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। यह बात लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। बताया गया है कि पहला मैच लारोंन एवं खजरी के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लारोंन की टीम ने 10 ओवर में 90 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में खजरी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आठ ओवर में 50 रन की स्कोर पर ऑल आउट हो गए। इस तरह से लारोंन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों द्वारा जीत दर्ज की गई। जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि दूसरा मैच गरौली एवं रतवास के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 75 रन का स्कोर खड़ा किया गया। रतवास टीम के खिलाड़ी जवाब में 45 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व हमेशा से रहा है, और हमेशा रहेगा। वहीं बच्चों के चहुमंखी विकास के लिए शारीरिक व मानसिक खेल अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश यह देखने में आया है कि आजकल बालक बालिकाओं में नये-नये खेलों के प्रति अधिक रूझान बढा है। गली-मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे स्केटिंग, क्रिकेट, जूडो-कराटे, विशु आदि खेलों को खेलते दिखाई देते है।

