Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खेल भावना के साथ अपने दूसरे साथियों का सहयोग लेते हुये पूरी टीम को विजयी बनायें: केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार

अतुल्य भारत चेतना
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर- शहजाद वेग

केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता किया शुभारंभ

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आज 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड ढोंगा पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह तथा अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण तथा विधि-विधान से पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर देश भर से आये 31 राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने अतिथियों के साथ फूल बरसाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। तत्पश्चात पुष्पा हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल के मैदान में जब आप हॉकी लेकर उतरेंगे तो अपने लिये नहीं जीतना है खेल भावना के साथ अपने दूसरे साथियों का सहयोग लेते हुये पूरी टीम को विजयी बनाये का लक्ष्य लेकर और सफल होकर यहां से जाना है। उन्होंने कहा कि आपका चयन आपके नगर तथा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिये हुआ। अतः आप खेल भावना के साथ खेलते हुये अपना तथा अपने नगर तथा प्रदेश का नाम करें। हमारी बुन्देलखण्ड की बेटियों ने अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी सभी को बधाई।
तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने अतिथियों के साथ छत्तीसगढ तथा राजस्थान के मैच के दौरान खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, श्री रविन्द्र श्रीवास्तव, श्री स्वनिल तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधि,पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएस चौहान सहित संबंधित अधिकारी तथा सभी प्रदेशों के कोच, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।


ज्ञातव्य है कि 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक टीकमगढ़ जिले के एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड ढोंगा एवं गंजी खाना ग्राउंड पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों से टीमें सहभागिता कर रही हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर एवं नगर हवेली, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओड़िसा, पॉन्डिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बेस्ट बंगाल, केरला, मध्यप्रदेश सहित विद्याभारती, आईपीएससी, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय समिति, केन्द्रीय विद्यालय संगठन तथा काउन्सिल फोर द इंडियन स्कूल सेन्ट्रल एक्जामिनेशन की टीमें शामिल हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text