Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जिला स्तर सब जूनियर लड़के व लड़किया की रगबी प्रतियोगिता संम्पन*

*जिला स्तर सब जूनियर लड़के व लड़किया की रगबी प्रतियोगिता संम्पन*

 *समाज सेवी पवन चौधरीने किया खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

जिला सिरमौर के पोंटा साहिब के द स्कॉलर होम स्कूल खेल मैदान मे रगबी एसोसिएशन आफ सिरमौर के तत्वाहान मे सम्पन्न हुई!जिसमे समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री पवन चौधरी ने विजेता उपविजेता खिलाडीयों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया!वही जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे जिला स्तर से एक दर्जन टीमो ने सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया!वही लड़को के वर्ग मे विजेता द स्कॉलर होम रहा व कोटडी व्यास उपविजेता द स्कॉलर होम तृतीय   विद्यापीठ स्कूल रहा  वही लड़कियो के वर्ग मे विजेता का स्कॉलर होम रहा कोटडी व्यास व तीसरे स्थान पर वेदव्यास क्लब कोटडी व्यास रहा! वही पवन चौधरी ने अपने सुबोधन मे कहाँ की हमें खुशी है की खेलो के क्षेत्र में हमारा पोंटा विकासखंड व सिरमौर जिला अब हर खेल मे आगे बढ़ रहा है खेलने से जहाँ हमारी फिटनेस बनी रहती है वही युवा नशे से भी बचा रहता है 

वही सचिव सुधीर कुमार नवप्रीत व सुमित ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो( स्मृति चिन्ह) देकर सम्मानित किया साथ मे स्पेशल गेस्ट समाज सेवी सुखविंदर चौधरी व हर्ष चौधरी को भी रगबी एसोसिएशन सिरमौर ने सम्मानित किया! टीम कोच, मैनेजर, क़्वालिफाई रेफ्रीस को

एसोसिएशन ने सम्मानित किया! वही टेक्निकल कमेटी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी व अन्य ने बताया की सलेक्टड खिलाडी इसी महीने 27 दिसंबर को स्टेट चैंपियन शिप मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधीत्व करेंगे!इस उपलक्ष्य पर रगबी संगठन के सदस्य नवप्रीत, सुमित, सुधीर शर्मा, रूबी, धर्मेंद्र चौधरी, चन्दरमोहन शर्मा व खिलाडी उपस्थित हुऐ!

Author Photo

रॉबिन शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text