Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मनीषा करेगी हैंडबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व

*मनीषा करेगी हैंडबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व*

*चितोड़गढ़ मे दिखाएगी अपनी प्रतिभा*

कोटडी व्यास, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) – सिरमौर जिला के विकास खंड पोंटा की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास की मनीषा को 69 th स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया अंडर-14 गर्ल्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश का हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया है।

मनीषा ने उना में संपन्न हुई प्रतियोगिता में सिरमौर कप्तान का दायित्व संभालते हुए टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता सर्वजीत कौर और दीप कुमार ने खुशी व्यक्त की है।

मनीषा 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक मोरसिंगी बिलासपुर में खेल की बारिकिया नेशनल कैंप में सीखेगी और 5 से 10 जनवरी को चितोड़गढ़ में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस उपलब्धि पर जिला सिरमौर में खुशी का माहौल है। स्कूल मनेजमेंट कमेटी, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल स्टॉफ और ग्रामीणों ने मनीषा और उनके माता-पिता को बधाई दी है।

*बधाई संदेश:*

प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, चतर चौहान, शशि बाला, उर्मिला शर्मा, किरण कपूर, ज्योति, ओमप्रकाश, राकेश बलदेव, व किरण चौहान, लता, स्कूल मनेजमेंट कमेटी प्रधान और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, मान सिंह सदस्य, मुलख राज, राज कुमार, इसराना बेगम, सुमन पवन कुमार ने मनीषा को बधाई व कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है।मनीषा बहुत ही शांत स्वभाव की व बहुत ही मेहनती खिलाडी है ओर पिछले कई वर्षो से ग्राउंड मे कोच के मार्गदर्शन मे मेहनत कर रही थी जिसका फल उसे नेशनल गेम्स मे सिलेक्शन से मिला!

Author Photo

रॉबिन शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text