अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -विश्वजीत मिश्रा
पडरिया तुला।भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का तीन दिवसीय 65वां प्रांत अधिवेशन संपन्न हुआ बहराइच के महाराजा सुहेलदेव नगर स्थित किसान महाविद्यालय में अखिल । अधिवेशन के समापन पर नवीन प्रांतीय दायित्वों की घोषणा की गई। इसमें पलिया के आशुतोष कुमार को प्रांत जनजातीय कार्य संयोजक और पडरिया तुला के सचिन राज को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
पलिया तहसील निवासी आशुतोष कुमार वर्ष 2022 से संगठन में सक्रिय हैं। वह पूर्व में पलिया तहसील संयोजक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और प्रांत कार्यसमिति सदस्य जैसे पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह गोला जिले के जिला संयोजक और प्रांत जनजातीय कार्य के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।
पडरिया तुला निवासी सचिन राज वर्ष 2019 से एबीवीपी में सक्रिय हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार अवध प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यकर्ताओं को प्रांत की टीम में शामिल किए जाने से संगठन के कार्यकर्ताओं और नगर में खुशी का माहौल है।नवागत कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): ग्राम कर्राभवना में झेरिया यादव समाज का बैठक संपन्न

