Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्ट- मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़- मध्य प्रदेश

पलेरा । सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत शनिवार को पलेरा विकासखंड स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, दौड़ एवं गोला फेंक जैसे खेल शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के रामराजा खेल मैदान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंग्या, सांसद प्रतिनिधि सुनील खटीक, जिला योजना समिति सदस्य राजेश नायक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फीता काटकर किया गया।


प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सायंकाल सभी खेलों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंग्या, सांसद प्रतिनिधि सुनील खटीक, जिला योजना समिति सदस्य राजेश नायक, जनपद सदस्य हरसेवक राजपूत एवं तेजसिंह यादव, पार्षद रामकिशोर कुशवाहा, मुकेश यादव, संतोष अहिरवार, अवध नापित, राज दमेले, लखन खटीक, ठाकुरदास अहिरवार, रहीश पाल, हरिशंकर चौरसिया, अनिल खरे, रमेश नापित, कल्लू विश्वकर्मा, प्राचार्य महेश रावत सहित कोच हसरुद्दीन खान एवं शैलेंद्र राय मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं नागरिकों की सहभागिता रही।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text