Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष DEA Fund पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन हित जमा निश्तारण लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किये गए

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

राजस्थान राज्य में वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आप की पूँजी आपका अधिकार जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन व्यास बगीची बीएसएनएल ऑफिस के पास जैसलमेर में किया गया

इस शिविर में विभिन बैंको बिमा कंपनियों RSETI क्रिसिल फाउंडेशन वितीय साक्षरता केंद्र वितीय साक्षरता केंद्र द्वारा आमजनों में जागरूकता के लिए स्टाल्स लगाये गए। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में जिले के अग्रणी जिला बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक विन्ध्याचल सिंह द्वारा की गयी। उन्होंने कार्यक्रम में आपकी पूंजी आपका अधिकार वितीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही रिज़र्व बैंक की शिकायत प्रणाली के बारे में भी बताया गया व भारतीय रिजर्व बैंक के उगम पोर्टल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय जमा खातों का शीघ्र निस्तारण एवं लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाना भारत सरकार एवं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की प्राथमिकता है।इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कमल सिंह खीची नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक प्रदीप कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आर बी ओ-2 जैसलमेर के मुख्य प्रबंधक राजेश दवे इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन आर पी श्रीवास्तव एवं जयंत पुरोहित ने किया। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी कमल सिंह खीची ने बताया कि जैसलमेर जिले की सभी बैंकों में निष्क्रिय एवं अप्राप्त खातों की कुल संख्या 44044 खातो में 14.78 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड राशि है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास है। सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे निष्क्रिय एवं अप्राप्त खातों का लाभार्थियों से संपर्क कर ऐसे मामलों का शीघ्र निस्तारण करे।इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा अनक्लेम्ड बीमा दावे अनक्लेम्ड डिविडेंड अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड PM SVANIDHI SCHEME LOAN प्राप्त करने के लिए सहायता काउंटर उपलब्ध कराए गए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में मृतक के नामित को 2-2- लाख के चेक वितिरित किये साथ ही पंजाब नेशनल बैंक भारतीय जीवन बिमा निगम द्वारा भी नामित को 2 -2 लाख के चेक वितरित किये गए साथ ही विभिन बैंको द्वारा स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण कर चेक प्रदान किये गए PM Vishwakarma के लाभार्थियों को भी चेक वितरित किये गए आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान में दावा क्लेम को निस्तारित करते हुए बैंक खातेदारों को निस्तारण प्रमाण पत्र प्रदान किये गए

मेगा कैंप में बड़ी संख्या में लाभार्थियों एवं नागरिकों की सहभागिता रही। एक ही स्थल पर विभिन्न बैंकिंग एवं सरकारी सेवाएँ उपलब्ध होने से आमजन ने संतोष व्यक्त किया। यह आयोजन जिले में वित्तीय समावेशन एवं जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। जिला अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text