अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
सिसवा बाजार। स्थानीय नगर निवासी कक्षा तीन की छात्रा परी अग्रवाल को शिव तांडव नृत्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। परी अग्रवाल नगर के कपड़ा व्यवसाय विजय अग्रवाल की पोती एवं मोहित अग्रवाल तथा स्तुति अग्रवाल की पुत्री है। कक्षा 2 तक सिसवा नगर के मलवरी में शिक्षा ग्रहण करने के बाद मौजूदा समय में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 में अध्यनरत है। परी अग्रवाल प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर शिव तांडव के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): श्रीमद् भागवत कथा स्थानीय पीपलेश्वर महादेव मंदिर गांधी कॉलोनी में दिनांक 12 दिसंबर से
इन्होंने पिछले दिनों अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर चुकी हैं। उनकी इस प्रस्तुति के लिए तमाम मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है । मौजूदा समय में इसी माह में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा परी अग्रवाल को पुरस्कृत किया जाना है। जिसका आमंत्रण परी एवं उनके परिवार वालों आने जाने की टिकट के साथ प्राप्त हुआ है। सम्मान ग्रहण करने के लिए 25 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होगी।

