Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल 21 दिसंबर को पांच बैंचें गठित

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 21 दिसंबर रविवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर ओमी पुरोहित के निर्देशन में जिले के सभी न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेज पर धन वसूली के प्रकरण विद्युत विभाग के बकाया बिलों के प्रकरण बीएसएनएल के बकाया बिलों से संबंधित प्रकरण और न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय अपराध धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम धन वसूली मामले एमएसीटी मामले वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद घरेलू हिंसा के विवाद तलाक को छोड़कर श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण राजस्व प्रकरण उपभोक्ता संरक्षण मंच में लम्बित प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले जिनमें आपसी राजीनामा से निस्तारण संभव हैं रखे जाएगें।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायालय तथा पारिवारिक न्यायालय जैसलमेर के लम्बित मामलों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता मोहम्मद जहांगीर मलिक सदस्य होंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट न्यायिक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर व फतेहगढ़ के लम्बित राजस्व मामलों की सुनवाई हेतु अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सौभाग्य सिंह चारण की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें सक्षम गोयल उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर व पैनल अधिवक्ता चांद मोहम्मद लौहार सदस्य होंगे। प्री लिटिगेशन स्थायी लोक अदालत व उपभोक्ता संरक्षण मंच के लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु विजेन्द्र कुमार अतिरिक्त प्रभार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता दामोदर सिंह सोलंकी सदस्य होंगे।तालुका मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय पोकरण तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डॉ महेन्द्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता कूंपसिंह राठौड़ सदस्य होंगे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण ग्राम न्यायालय सांकड़ा मु0 पोकरण न्यायालयों के लंबित प्रकरणों तथा पोकरण व भणियाणा में लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण नवीन रतनू की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है। जिसमें हीरसिंह चारण उपखण्ड मजिस्ट्रेट पोकरण तथा जसवंत दैया एवं पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत प्रात 10 बजे से संबंधित न्यायालयों में प्रारम्भ होगी तथा जिला मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन स्टेज स्थायी लोेक अदालत व उपभोक्ता संरक्षण मंच के प्रकरणों की सुनवाई एडीआर सेंटर में होगी तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन स्टेज के प्रकरणों की सुनवाई न्यायालय परिसर पोकरण में होगी।सचिव ने समस्त अधिवक्तागण व पक्षकारान से अपील की है कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने राजीनामा योग्य मामलों को निपटा कर लोक अदालत का पूरा लाभ उठावें।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text