Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अपंजीकृत क्लीनिक की आड़ में नशे का कारोबार, 7700 गोलियां व 720 कैप्सूल बरामद

पुलभटटा – ड्रग विभाग और स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स (एसओटीएफ) ने पुलभटटा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और अपंजीकृत डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर में बने क्लीनिक से भारी मात्रा में नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी क्लीनिक की आड़ में नशे की दवाइयां बेचकर क्षेत्र की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा था।

बुधवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में एसओटीएफ और पुलभटटा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दोपहरियां में बड़ी संख्या में नशे की गोलियों की बिक्री हो रही है। सूचना पर टीम ने पंतपुरा रोड स्थित अपंजीकृत क्लीनिक पर दबिश दी। यह क्लीनिक हरप्रसाद नामक व्यक्ति द्वारा उसके घर के बाहर संचालित किया जा रहा था।

छापेमारी में बड़ी खेप बरामद

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने क्लीनिक से 7700 नशे की गोलियां और 720 कैप्सूल बरामद किए। इसके बाद आरोपी हरप्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर पुलभटटा थाने ले जाया गया। उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में सामने आया है कि हरप्रसाद पिछले कई वर्षों से गांव में बिना पंजीकरण के क्लीनिक चला रहा था और ग्रामीणों का इलाज करने की आड़ में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा था।

एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयां

पुलिस के अनुसार बुधवार को सुबह से देर रात तक कार्रवाई चली। दिन में पहले टीम ने इसी गांव में अपंजीकृत क्लीनिक चला रहे पूरन लाल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा था, जिसके पास से भी नशे की गोलियां बरामद हुई थीं। देर रात दूसरी कार्रवाई में हरप्रसाद की गिरफ्तारी की गई।

नशे की सप्लाई का खुलासा

प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की गोलियों की सप्लाई इकरार नामक युवक द्वारा की जाती थी। दोनों आरोपी इन दवाओं को गांव और आसपास के इलाकों में रहने वाले नशेड़ियों को महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस अब सप्लायर की तलाश में जुट गई है।

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

कार्रवाई में नैनीताल की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के साथ पूजा रानी, निधि शर्मा, पूजा जोशी, हर्षिता, पूरन सिंह मर्तोलिया, पंकज भट्ट, पंकज कंडारी, मुजफ्फर अली सहित पुलिस व एसओटीएफ के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

पुलिस और ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text