अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): सुमेधा संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक मेगा बैठक -2024 का आयोजन
नारायणपुर, 12 जनवरी 2026 // जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिलेवासी अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हैं। इसी क्रम में डीएनके वार्ड निवासी कृष्णपद देवनाथ ने सुनने में असमर्थता की समस्या को लेकर जनदर्शन में आवेदन दिया।
आवेदन पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर नम्रता जैन ने तत्काल समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के पश्चात त्वरित प्रक्रिया पूरी कर कलेक्टर द्वारा कृष्णपद को नया श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने उनसे श्रवण यंत्र की कार्यप्रणाली और उपयोग की जानकारी भी ली।
कृष्णपद देवनाथ ने बताया कि उनका पुराना श्रवण यंत्र कुछ समय पूर्व खराब हो गया था जिससे उन्हें सुनने में अत्यधिक परेशानी हो रही थी। जनदर्शन में आवेदन देने के बाद उसी दिन समस्या का समाधान हो गया और नया श्रवण यंत्र मिलने से अब उन्हें स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह श्रवण यंत्र पहले की तुलना में अधिक आधुनिक है और आवाज भी साफ सुनाई देती है। कृष्णपद ने समस्या के त्वरित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

