शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ पावन आयोजन, व्यास जी सहित हजारों श्रद्धालु शामिल
अतुल भारत चेतना (ध्रुव अग्रवाल)
कामां। श्री बालाजी महाराज मंदिर परिसर में आज से श्रीमद् भागवत महापुराण की दिव्य कथा का भव्य एवं भावपूर्ण शुभारंभ हुआ। इस पावन आयोजन की शुरुआत एक विशाल शोभा यात्रा के साथ हुई, जिसमें व्यास जी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; छिंदवाड़ा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से व्यास जी श्रीनाथजी शर्मा (अध्यक्ष) सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी, भक्तजन और स्थानीय निवासी शामिल रहे। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति रस से भर गया।
स्वागत-सत्कार का भावपूर्ण दृश्य
शोभा यात्रा के आगमन पर मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हनी मंगला, राजू साहू, संतोष बरोलिया सहित अन्य श्रद्धालुओं ने व्यास जी एवं यात्रा में शामिल सभी भक्तजनों का फूल-मालाओं, शाल-श्रीफल एवं सम्मान से हार्दिक स्वागत किया।
यह पावन आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, अपितु ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में भक्ति भावना, सामाजिक एकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला साबित हो रहा है। श्री बालाजी महाराज मंदिर समिति एवं स्थानीय भक्तजनों की ओर से सभी श्रद्धालुओं को इस पावन कथा में शामिल होने का निमंत्रण है। कथा के दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

