तक्षशिला विद्या मंदिर लखराम के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
लखराम/रतनपुर, तक्षशिला विद्या मंदिर लखराम के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण अंतर्गत कोपरा जलाशय, कानन पेंडारी एवं ऊर्जा पार्क का भ्रमण किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; प्रभारी निरीक्षक नानपारा पर राजस्व कर्मियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल किए। कानन पेंडारी में वन्य प्राणियों को देखकर बच्चे हर्षित हुए। इसी तरह कोपरा जलाशय में उन्होंने पर्यावरण की गतिविधियों को समझा। ऊर्जा पार्क में विज्ञान से संबंधित बच्चों को जानकारी दी गई।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्या मंदिर के संचालक नंदलाल कश्यप , शिक्षक बलराम कश्यप, शिक्षिका कविता कश्यप एवं ज्योति देवांगन ने विशेष योगदान दिया। इनके मार्गदर्शन एवं निगरानी में शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना है।
संवाददाता – नंदलाल कश्यप

