शहडोल- मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री राजेंद्र शुक्ला जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे करेंगे।
शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री शरद कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रभा मिश्रा, सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा,नगरपालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती फूलवती सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती हीरावती कोल होगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन
19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलने वाले 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता में देशभर के 30 टीमो के कुल 358 खिलाड़ी सहभागिता निभाते हुए अपने हुनर से दर्शको को रोमांचित करेंगे। उक्त प्रतियोगिता के लिए शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम, गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, डाइट परिसर, शासकीय कन्या महाविद्यालय के मैदान परिसर निर्धारित किये गए है। 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता हेतु मैदान की साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, रंगाई पुतोई, बैनर पोस्टर, पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग जैसी अन्य सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

