शहडोल नगर की स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित करने वाले स्वच्छता मित्रों को जयसिंनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने सम्मान प्रमाण पत्र एवं नई डेªस वितरित कर उनका सम्मान किया और मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वच्छता मित्र ठंडी, गर्मी, वर्षा, रात हो या दिन हर समय अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहडोल नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटे रहते हैं। इनके परिश्रम से नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वस्थ्य बनाने में दिया गया सहयोग प्रसंसनीय है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम दास जायसवाल, पार्षद सिल्लू रजक, प्रियम त्रिपाठी, हीरा प्रजापति, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल महोबिया, एनयूएलएम के समन्वयक सत्यकाम मिश्रा, आईईसीसी प्रभारी गौरव विश्वकर्मा, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा सफाई मित्र उपस्थित रहे।
नगर में स्वच्छता के स्तर को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नवीन तकनीकों सुरक्षा उपायों एवं सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु उपायों पर चर्चा की गई। नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): डॉ.बी.आर.अंबेडकर प्राइड आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुए प्रो. आदिले

