साइबर की गैंग के 5 ठगों को किया गिरफतार ,अंधेरे का फायदा उठा एक हुआ फरार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): अफजाल अंसारी के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई 13 मई को
डीग – डीग जिले के कस्वा कामां क्षेत्र के जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि पनीर फैक्ट्री के पास कस्बा जुरहरा के जंगल की तरफ जाने वाली नहर की पटली पर छः व्यक्ति बैठकर साइबर ठगीं कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां छः आरोपियों को मोबाइल फोन चलाते हुए दिखाई देने पर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति रात्रि का समय होने तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा अन्य पांच व्यक्तियों को पकड़ा जाकर नाम पता पूछ कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, 6 फर्जी सिम कार्ड जप्त किए हैं साइबर ठगी के पैसों से खरीदी एक मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

