शहडोल- एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों को देश की सीमा में तैनात जवानों के जंग लड़ने के तरीकों और दुष्मनों को मुह तोड़ जवाब देने का अभ्यास पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय स्थित खेल मैदान में कराया गया। एनसीसी कैडेटों ने सेना के जवानों की वेश-भूशा में जंग भाग लेकर दुष्मनों के बैरक को नष्ट कर दुष्मनों का खात्मा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के सीईओ कर्नल अरूण कुमार शुक्ला, कुलगुरू प्रो. रमाशंकर तथा कुल सचिव डॉ. आशीष तिवारी रहे।
एनसीसी कैडेटों द्वारा अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस अवसर पर कैडेटों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, देशभक्ति गीत सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के संयोजक श्री गवली, एनसीसी अधिकारी डॉ. जीएस सांड्या, प्रो. गीता सराफ, मरीषा सिंह, नीलिमा खरे, अनिल गुप्ता, आदर्श तिवारी सहित अन्य प्राध्यापक एनसीसी कैडेट्स एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुनर्वासित युवाओं में दिखा नवचेतना और आत्मविश्वास का अद्भुत उत्साह

