शहडोल – शहडोल जिले में 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन संबंधी बैठक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वें की उपस्थिति में संयुक्त संचालक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
संयुक्त संचालक ने समिति प्रभारियों को निर्देश दिए की राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों एवं कोचों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): काशीपुर में नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुमय हुआ वातावरण
बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि 69वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता आयोजन शहडोल मुख्यालय में 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर आयोजित की जाएगी।
उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु समितियों का गठन किया गया जिसमें नियंत्रण कक्ष, स्वागत समिति, आवास व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, पंजीयन एवं रिकार्ड समिति, क्रीड़ागन व्यवस्था समिति, यातायात वाहन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आवास से खेल मैदान वाहन समिति प्रचार-प्रसार समिति, लाईट एवं साफ-सफाई समिति, खेल मैदानों में मंच संचालन समिति, मंच संचालन समिति एवं संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति एवं इन समितियों में अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी संयोजक, सह-संयोजक एवं सदस्यों के रूप में लगाई गई है।
उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के अलग अलग राज्यों की 44 टीमें भाग लेंगी। जिसमें 528 खिलाड़ी तथा टीमों के प्रबंधक एवं कोच शामिल होंगे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूलसिंह मरपाची, एपीसी श्री अरविंद पाण्डेय, सहायक संचालक खेल रईस अहमद सहित समितियों के संयोजक, सह-संयोजक, सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

