शहडोल। जिले के हाईवे पर बीते कई महीनों से ट्रक चालकों के लिए सिरदर्द बने डीजल चोर गिरोह पर आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोहपारू पुलिस ने सघन हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान शातिर डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य और चोरी का डीजल खरीदने वाले आरोपी को 10 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से हाईवे पर सक्रिय डीजल माफिया में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सुनील पुरोहित बने एनसीआरईएस ट्रेड यूनियन के संघठन सचिव
पुलिस के अनुसार आरोपी 18 मई 2025 को खन्नौधी पेट्रोल पंप के पास डीजल टैंकर से चोरी, 9 दिसंबर को चूंदी नदी के पास ट्रक रोककर डीजल लूट और 12 दिसंबर को चंडीमाता मंदिर पेट्रोल पंप के पास ट्रक से डीजल चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- पवित्र उर्फ रोहित केवट (22), निवासी ग्राम सेमरा छिरहाई टोला, थाना बुढ़ार
- लल्ला प्रजापति (35), निवासी ग्राम देवगढ़, थाना जैतपुर
जप्त सामग्री:
- बोलेरो वाहन (कीमत लगभग ₹10 लाख)
- 380 लीटर डीजल (कीमत करीब ₹35 हजार)
पुलिस ने बताया कि गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर तलाश तेज कर दी

