Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जैसलमेर में ‘द बॉर्डर अल्ट्रा मैराथन’ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पूरी की 50 किमी दौड़

*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*

‘द बॉर्डर अल्ट्रा मैराथन’ में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की। शनिवार को इंदिरा स्टेडियम से शुरू हुई यह मैराथन प्रतिभागियों में उत्साह का नया जोश भर गई।

‘द हेल रेस’ संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित रेस में देशभर से आए एक हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। रेतीले धोरों से गुजरते हुए जैसलमेर से ऐतिहासिक लोंगेवाला तक तीन कैटेगरी 50, 100 एवं 160 किलोमीटर में यह रेस आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने साहस, धैर्य एवं फिटनेस का अनूठा प्रदर्शन किया।अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ ही जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी इस महाआयोजन का हिस्सा बने। जैसलमेर यूआईटी सचिव सुखराम पटेल, नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौड़ में भाग लेकर धावकों का मनोबल बढ़ाया एवं आयोजन को प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया।रेगिस्तान की चुनौतियों के बीच आयोजित यह अल्ट्रा मैराथन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि जैसलमेर के साहसिक पर्यटन को एक नई पहचान भी देती है।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text