पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ का निर्देश
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज/बहराइच।पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ ने थाना हुजूरपुर में सब इंस्पेक्टर की मीटिंग की सभी इंस्पेक्टर्स को सख्त हिदायत दिया है,

इसे भी पढ़ें (Read Also): आओ बाँटें खुशियाँ” अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर डीके कोसले ने विशेष विद्यालय में मनाया जन्मदिन

कि तत्काल प्रभाव से जितने भी आईजीआरएस के मामले पेंडिंग है,

उनको जल्द से जल्द निश्तरित करें और तय समय के अनुसार पेंडिंग मामलों का निस्तारण करें थाना हुजूरपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया की चुनाव के संबंध में कहीं पर भी किसी तरीके से माहौल खराब नहीं होना चाहिए जो भी सेंसिटिव इलाके हैं,उन सब की पहले से छानबीन करके लोगों को पाबंद करने का सिलसिला जारी रखें और जो समाज को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति हैं


उनकी निशान दही करके उनके ऊपर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्रवाई करें एवं उन सब की लिस्ट आगे शासन को भेजी जाएगी इस मौके पर थाना हुजूरपुर के सब इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष हुजूरपुर आदि मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel


