अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच । लोकसभा प्रत्याशी डॉ आनंद गोंड़ ने नानपारा विधानसभा के बाबागंज मे जनसंपर्क करते हुए चौराहे पर ग्राम पंचायत सोरहिया प्रधान फौजदार वर्मा के आवास पर पहुंचे जहां ग्राम प्रधान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद प्रत्याशी का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात मीठा खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई दी l

इसे भी पढ़ें (Read Also): आपका विधायक आपके द्वार, समस्याएं सुन निराकरण के दिए निर्देश
भाजपा प्रत्याशी ने सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनता आनंद गोंड़ को भाजपा प्रत्याशी के रूप में पाकर गदगद दिखे चारों तरफ उनकी एक झलक पाने की लोगों में उल्लास दिख रहा था। भाजपा प्रत्याशी के साथ नानपारा के विधायक रामनिवास वर्मा भी साथ-साथ रहे ।


डॉ आनंद गोंड़ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह और आशीर्वाद से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो यह मौका दिया है हम पूरी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ आप सभी के मध्य कार्य करेंगे और विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए बहराइच लोकसभा की दशा और दिशा बदलने का पूरा प्रयास करेंगे।


इसमौके पर मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा,डॉ रतनलाल,प्रह्लादि वर्मा,मुन्नालाल,राकेश,जयप्रकाश,अनिल,अमर,विजय,संतोष, मनोज,विष्णुदेव,सहित अनेक लोग यात्रा में उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel


