मारपीट और अपहरण के प्रयास से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): कंगारू कोर्ट का क्या आशय है?
भरतपुर – भरतपुर खेडली मोड थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण के प्रयास से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि पहला मामला 26 नवंबर 2025 का है। पीड़ित कमलेश निवासी कानेटी, थाना खेडली ने रिपोर्ट दी थी कि रात करीब 9 बजे खेडली मोड चौराहे पर ईको वैन से पहुंचे 5-6 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसे उठाने का प्रयास करते हुए फायरिंग भी की। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रविवार को पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी तेजवीर निवासी इमलारी, थाना सीकरी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। दूसरा मामला 4 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था, जिसमें तरुण कुमार निवासी बारोली ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी दयाराम, रूपराम और जितेंद्र सैनी निवासियान महवा, दौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी राजेश कसाना, एएसआई महेशचंद, हेड कॉन्स्टेबल शिवसिंह, भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेमराज और चालक पप्पासिंह शामिल थे।

