Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पशुपालकों की जन कल्याणकारी मंगला पशु बीमा योजना का ले रहे हैं लाभ

पशुपालकों की जन कल्याणकारी मंगला पशु बीमा योजना का ले रहे हैं लाभ

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग

 कामां – राजस्थान सरकार की ओर से पशुपलाको के लिए मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ हो गया है ! कामां मोनिटरिंग डॉ पवन कुमार चौधरी के अनुसार राजस्थान सरकार की ओर से, पशुपालन विभाग के द्वारा संपूर्ण राजस्थान में मंगला पशु बीमा योजना सत्र 2025-26 शुरू हो गयी हैं मंगला पशु बीमा योजना जो कि राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क योजना है ! आज 01 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत सबलाना में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें पूर्व/ आज में किए गए पशुओं के रजिस्ट्रेशन उनका पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र डॉ पवन चौधरी के द्वारा जारी करके बीमा सर्वेयर के द्वारा सत्यापित कराकर पशु बीमा बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी ! डॉ पवन चौधरी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इस जन कल्याणकारी योजना का फायदा एक जन आधार पर दो भैंस, दो गाय 80000 हजार रुपए का पशु बीमा ,10 बकरी 10 भेड़ का 40000 हजार रुपए पशु बीमा किया जाएगा ! डॉ चौधरी के अनुसार आज के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 14 रजिस्ट्रेशन आज के 10 हुए हैं !  डॉ पवन चौधरी ने बताया कि महत्वाकांक्षी जन कल्याण योजना 2025–26 का फायदा आमजन को गरीब पशुपालक को मिले प्रमुख उद्देश्य है !!

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text