तेज रफ्तार में बाइक ओर एम्बुलेंस की भीषड़ सड़क दुर्घटना, 2 मौसेरे भाई यो की मौत
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र में रूपवास रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें राशन लेकर घर लौट रहे दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। पंजाबी के नगला के पास उनकी बाइक को सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि 45 वर्षीय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 वर्षीय मोहन सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना के चश्मदीदों का कहना है कि एम्बुलेंस तेज गति से आ रही थी और सामने से आते हुए सीधे बाइक में घुस गई। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों को सड़क पर घायल अवस्था में देखा और तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से गांव में कोहराम मच गया। मृतक बहादुर सिलाई का काम कर परिवार चलाता था और उसके तीन बच्चे सोनू, काजल और मोनू हैं। मोहन सिंह मजदूरी करता था और उसके दो छोटे बच्चे ऋतु और अभिषेक हैं। दोनों ही परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और घर का पूरा खर्च इन्हीं पर निर्भर था।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सरहद समृद्धि यात्रा के तीसरे चरण का आगाज़ ख्याला मठ से नो जनवरी को होगा,होटल रावलकोट से सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ प्रात नो बजे रवाना होंगे मानवेन्द्र सिंह

