आर्य समाज के प्रधान डॉक्टर हजारीलाल आर्य पार्षद ने वेद मंत्रों के द्वारा दिलाई हवन में आहुतियां
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
कामां – कामां कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में स्थित दिगम्बर सिंह जी वरिष्ठ अध्यापक के आवास पर हुआ वैदिक हवन श्रीमती मीना कुमारी वरिष्ठ अध्यापिका धर्मपत्नी दिगंबर सिंह वरिष्ठ अध्यापक आपकी शादी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर रखा गया वैदिक हवन आर्य समाज के प्रधान डॉक्टर हजारीलाल आर्य पार्षद ने वेद मंत्रों के द्वारा दिलाई हवन में आहुतियां इस बुद्धिजीवी दंपति ने स्वदेशी संस्कृति को अपनाना और विदेशी संस्कृति को त्यागने का लिया संकल्प उनकी जबरदस्त पहल से सीख मिलती है कि हमें भी जन्मदिन या शादी की सालगिरह आदि कार्यक्रमों में केक नहीं काटना चाहिए फीता नहीं काटना चाहिए, मामबत्तियां नहीं बुझानी चाहिए हवन करना और कराना चाहिए , घी के दीपक जलाने चाहिए हवन के कार्यक्रम में लेखराज रोहित सुंदरलाल रिटायर्ड फौजी मोरपाल अमर सिंह भगवत प्रसाद पिंकी कीर्ति मोनिका बीना आदि लोग और माताएं बहने उपस्थित रही हवन में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया सभी ने यजमान दंपति को दीर्घायु एवं स्वस्थ और मस्त रहने का आशीर्वाद दिया
इसे भी पढ़ें (Read Also): स्वच्छता पखवाड़ा में इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस ने किया पौधारोपण


