ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
इसे भी पढ़ें (Read Also): ऑपरेशन वज्र प्रहार’ में पुलिस ने की बड़ी सफलता , 37 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
कामां – डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त किया गया है। कामां थानाधिकारी भरतसिंह ने बताया कि पुलिस को राष्ट्रीय साइबर पोर्टल 1930 से मिली शिकायत और मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर में वन विभाग नाका के पास साइबर ठगी कर रहे कुछ लोगों की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची एएसआई रविंद्र सिंह की टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिलशाद (33) निवासी नंदेरा बास, सोहिल (19) निवासी लेवड़ा, आदिल (23) निवासी लेवड़ा और नासिर (19) निवासी लेवड़ा के रूप में हुई है। साथ ही 3 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया। थानाधिकारी के अनुसार, ये आरोपी संगठित होकर विभिन्न तरीकों से साइबर ठगी करते थे। वे अश्लील वीडियो के माध्यम से ‘सेक्सटॉर्शन’ में लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठते थे। ठगी से अर्जित धन को आरोपी फर्जी बैंक खातों और एटीएम का उपयोग करके अपने खातों में जमा करते थे, जिसका इस्तेमाल वे निजी खर्चों के लिए करते थे।

