“एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिए इंडियन ऑयल द्वारा समय-समय पर निरंतर पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता रहता है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): पीएम श्री संविलयन विद्यालय मूड़ी में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ संपन्न
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आईओसीएल-एनआरपीएल द्वारा कान्हा की नगरी में एक हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,

अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण की शुरूआत स्टेशन इंचार्ज भानु प्रकाश पोद्दार के नेतृत्व में गुरुवार के दिन जनपद की टैकमैन कालॉनी स्थित एनएम रेजिडेंसी में पौधारोपण कर की है।

भानुप्रकाश पोद्दार ने कालॉनी वासियों के साथ पौधारोपण करते हुए उन्हें पौधों के संरक्षण की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से हम सभी जुड़कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हैं,

यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है। जिसके लिए इंडियन ऑयल सदैव तत्पर रहती है।

पौधारोपण कार्यक्रम में आईओसीएल-एनआरपीएल के उप महाप्रबंधक मथुरा – भानु प्रकाश पोद्दार, करन सिंह – वरिष्ठ प्रबंधक, अंकुर चौहान – प्रचालन प्रबंधक, विपिन यादव – सहायक प्रबंधक, ऊधल कुमार एवं टेकमैन सिटी सोसायटी के निवासीगण मुख्य रूप से मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel


