अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
सिरमौर/हिमाचल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सोमवार को विधिवत एवं भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि पांवटा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं युवा नेता अवनीत लांबा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर समापन समारोह का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
मार्च-पास्ट, एनएसएस गीत और हिमाचली लोक नृत्य ने बांधा समां कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि को अनुशासित मार्च-पास्ट एवं सलामी देकर स्वागत किया। इसके बाद एनएसएस गीत की प्रस्तुति हुई। हिमाचली लोक नृत्य की जीवंत प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत एनएसएस स्वयंसेविका रितु चौधरी ने सात दिवसीय शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, सामुदायिक सेवा जैसे अनेक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नवागंतुक रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक
स्वागत और आभार विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश चौहान ने मुख्य अतिथि अवनीत लांबा का बैज, स्मृति चिह्न एवं पौधा भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। एनएसएस प्रभारी श्रीमती श्यामा तोमर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता श्री संतराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
ये गणमान्य रहे उपस्थित
- दिनेश शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
- एसएमसी प्रधान त्रिलोक सिंह
- एसएमसी सदस्य रविंद्र चौधरी
- विद्यालय का समस्त स्टाफ, बी.एड. प्रशिक्षु, एनएसएस स्वयंसेवक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं
इसे भी पढ़ें: अप्रैल-मई माह में किन सब्जियों की खेती ज्यादा लाभदायक है?
मुख्य अतिथि अवनीत लांबा ने स्वयंसेवकों की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि एनएसएस जैसे शिविर युवाओं में नेतृत्व, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करते हैं। शिविर के सफल समापन पर पूरे विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल रहा।

